आम बैठक में विभिन्न पहलुओं पर हुई चर्चा
ग्याणा में बाघल विकास परिषद् की एक आम बैठक बुलाई गई। बैठक में अंबुजा सीमेंट कंपनी के खनन क्षेत्र की पांच पंचायतों के शिक्षित बेरोजगारों ने भाग लिया। बाघल विकास परिषद के प्रधान परसराम पिंकू ने बताया कि इस बैठक में ग्याणा, चंडी, कशलोग, संघोई व मांगू पंचायतों के लोग भी शामिल हुए। इस बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसमे कि नव गठित दि माइनिंग एरियाज लैंड लूजर्स ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसायटी ग्याणा को लैंड के आधार पर ट्रांसपोर्ट का कार्य आबंटित किया जाए। 6000 बीघा भूमि अधिग्रहण के आधार पर आबंटन हो और वर्ष 1992 में जो करार अंबुजा सीमेंट और सरकार के बीच लिखित समझौते हुए हैं उनको पूरी तरह से निष्पक्ष रूप से लागू किया जाए।बैठक में माइनिंग एरियाज के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नियमित रोज़गार दिया जाए। इस दौरान बैठक में नंदलाल चौहान को दि माइनिंग एरियाज लैंड लूजर्स ट्रांसपोर्ट कोऑपरेटिव सोसायटी का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में बाघल विकास परिषद् के सदस्य मौजूद रहे।
