सोलर ड्रायर लगने से बढ़ेगी किसानों की आय
गांव सेर जेरी में जलागम परियोजना पाटी बड़ोग के द्वारा अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट के सहयोग से सोलर ड्रायर लगाया गया। इस सोलर ड्रायर से अनारदाना, सभी प्रकार की सब्जियां, फल आदि को सुखाया जा सकता है। इस दौरान प्रधान जलागम परियोजना पाटी बड़ोग अनिल कुमार ने इसे एक एतिहासिक कदम बताया। उन्होंने बताया कि खासकर किसानो को इसका बहुत लाभ होगा और लोगों का रुझान अच्छा रहा तो भविष्य में जलागम परियोजना पाटी बड़ोग के अन्य गांवों में भी इस तरह के प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे, ताकि किसानो की आय को बढाया जा सके। गांव सेर जेरी में इस सोलर डायर लगाने से लोगों की आजीविका में वृधि होगी तथा अच्छी किस्म के सूखे हए प्रोडक्ट भी नजदीकी बाज़ार में मिलेंगे। गांव सेर जेरी में सोलर ड्रायर लगाने पर प्रधान जलागम परियोजना पाटी बड़ोग अनिल कुमार, ग्राम विकास समिति सेर जेरी प्रधान सुलोचना देवी तथा सभी ग्राम वासियों ने प्रोग्राम मैनेजर अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट भूपेन्द्र गाँधी का विशेष रूप से धन्यवाद किया तथा आशा जताई की भविष्य में अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट की ओर से अन्य कार्य गांव में करवाए जाएगे। इस मोके पर जलागम परियोजना पाटी बड़ोग प्रधान अनिल कुमार, ग्राम विकास समिति सेर जेरी प्रधान सुलोचना देवी, मीना, लक्ष्मी देवी, अंकुश कॅवर, रमेश चंद, अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन दाडलाघाट से अमर चंद, प्रदीप मौजूद रहे।
