तूफ़ान में मेन लाईन पर गिरी पेड़ की टहनी, कोई बड़ा हादसा नहीं
वीरवार को हुई भारी बारिश व आंधी तूफान के कारण कुनिहार व आसपास के क्षेत्रों में जन जीवन अस्तव्यस्त रहा। लगभग 4 बजे के करीब आंधी तूफान व बारिश आरम्भ हुई यह आंधी तूफान इतना जबरदस्त था कि क्षेत्र में जगह जगह बड़े बड़े पेड़ गिर गए जिस कारण विद्युत आपूर्ति भी कई घण्टे बाधित रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुनिहार पुराना बस अड्डे के समीप शिमला रोड पर विशालकाय सफेदे के पेड़ से एक बड़ी टहनी नीचे से गुजरती विद्युत की मेन लाईन पर गिरकर नीचे खड़े ट्रक पर गिरी पर गनीमत रही की उस वक्त विद्युत सप्लाई बंद थी नही तो यहाँ कोई बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्ष दर्शी दुकानदार हरजिंदर ठाकुर ने बताया कि इन बड़े पेड़ो को काटने की कई बार विभाग को दरख्वास्त कर चुके है पर लगता है कि विभाग कोई बड़े हादसे के इंतजार में है। इसके अलावा अन्य कई जगहों पर भी पेड़ गिरने के समाचार प्राप्त हुए है। इस आंधी तूफान के कारण लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में भी काफी परेशानी उठानी पड़ी।
