बरसात में तलाब बन जाती है सड़क, लोगो में रोष
कुनिहार से वाया पटाबरावरी सोलन मार्ग की शिमला मार्ग से पावर हाउस जाबल जमरोट तक 2 किमी सड़क मार्ग की हालत काफी लंबे समय से बद से बदतर बनी हुई है। इस मार्ग पर कुनिहार से सोलन व सोलन से कुनिहार के लिए सैंकड़ों छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही प्रतिदिन रहती है। लेकिन इस 2 किमी सड़क की खस्ता हालत से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। काफी लंबे समय से जाबल जमरोट, पटाबारावरी व हरिपुर पँचायतो के लोग इस 2 किमी मार्ग को पूर्व व वर्तमान सरकारों से पक्का करने की गुहार लगा चुके है। पर कोई भी सरकार इसे पक्का कर लोगो की समस्या हल नही कर सकी। पँचायत के लोगो का कहना है कि यह सड़क पहले 30 वर्षो से विद्युत बोर्ड़ के अधीन थी और इस सड़क को 2016 में पूर्व की सरकार ने लोक निर्माण विभाग के अधीन लाया और पूर्व की सरकार ने इस सड़क को पक्का करने के लिए बजट में डाल दिया था। लेकिन अभी तक वर्तमान सरकार के 3 वर्ष बीत जाने पर भी इस 2 किमी सड़क को पक्का नही किया गया है। बरसात में तो ये सड़क तलाब का रूप ले लेती है। पँचायतो के लोगो ने सरकार से मांग की है कि लम्बे समय से चली आ रही लोगो की इस समस्या को प्रथमिकता के आधार पर हल किया जाए। जाबल जमरोट पँचायत के प्रधान गोबिन्द सिंह पूर्व प्रधान मनहोहर लाल ,गगन, कृष्णलाल परिहार पट्टा बरावरी पँचायत प्रधान प्रोमिला कोशल उपप्रधान राकेश कौंडल, पूर्व प्रधान सुख राम हरिपुर पंचायत के पूर्व उपप्रधान नयाज महोमहद, शिव युवा क्लब हरिपुर के प्रधान उमेश कुमार पँचायत समिति सदस्य डीडी कशयप आदि ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग उपमण्डल कसौली तथा सहायक अभियंता लोक निर्माण सबडिवीजन सुबाथू से भी अपील की है कि इस मार्ग को शिघ्र अति शिघ्र पक्का किया जाए ताकि लोगो को इस समस्या से निजात मिल सके।
