जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव बागा की बैठक हुई सम्पन
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव बागा विकास सुधार सभा की बैठक कुनिहार ब्लॉक समिति के सदस्य एवं दाड़लाघाट ग्राम पंचायत सुधार सभा के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। सभा के महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में ग्राम पंचायत द्वारा 14वें व 15वें वित्तायोग द्वारा किए जाने वाले कार्यों तथा अन्य विकासात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस बैठक में ग्रामवासियों व महिलाओं ने भी भाग लिया। बैठक में पंचायत द्वारा करवाए जा रहे कार्यों में पीने के पानी का टैंक, गांव में रास्ते व नालियों, सड़क मरम्मत, छोटे छोटे बच्चों के लिए पार्क तथा श्मशानघाट तक रास्ते का निर्माण करने के बारे में चर्चा हुई। उपरोक्त कार्यों के रखरखाव हेतु गांव की कमेटी में हेतराम ठाकुर, लोकराम, हीरा लाल ठाकुर, ठाकुरु राम, महेंद्र ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर व प्रेम केशव को मनोनीत किया गया।उपरोक्त सदस्यों की देखरेख में ही उपरोक्त कार्यों को कार्यान्वित किया जाएगा। ग्राम विकास सुधार सभा द्वारा सदस्यों के गठन की जानकारी ग्राम पंचायत दाड़लाघाट को भी दे दी गई है। इस मौके पर बागा विकास सुधार सभा के सभी सदस्य मौजूद रहे।
