डेढ़ लाख का वेतन पाएगा आर्यन शर्मा
( words)
शेड्स सी एच एम सोलन संस्थान के छात्र आर्यन शर्मा का चयन न्यूज़ीलैंड के होटल हिल्टन ऑकलैंड के लिए प्रशिक्षु के तौर पर किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान आर्यन को होटल ने मासिक वेतन डेढ़ लाख प्लस पर्क के साथ नियुक्त किया है। आर्यन मूल तौर पर जिला सोलन के अर्की का निवासी है। संस्थान प्रबंधन ने आर्यन की इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
