कोरोना को लेकर कल्ब करेगा लोगों को जागरूक
बाघल प्रेस क्लब अर्की की बैठक विश्राम गृह में क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि क्लब समाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करेगा। क्लब के सदस्यों ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को भी सहोयग देगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 मार्च को अर्जुन खेल मैदान शालाघाट में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें 4 टीमें भाग लेगी। इसका जिम्मा कल्ब की टीम के कप्तान योगेश शर्मा को दिया गया तथा मैच में भाग लेने वाले इच्छुक सदस्य 20 मार्च तक कप्तान के पास अपने नाम दर्ज करवाए। बैठक में उपमंडल स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को लैपटाप दिए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि क्लब के सदस्य मई माह में भ्रमण पर जाएंगे। इसके अलावा बैठक में कई अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। बैठक में सचिव अजय गुप्ता, योगेश शर्मा, योगेश चौहान, राकेश कुमार, नीरज गुप्ता, हरीश कुमार व राकेश अत्री सहित अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।
