कोरोना वायरस के बारे में दी जानकारी
फर्स्ट रेफरल यूनिट अर्की में चिकित्साधिकारी विवेक चौहान ने समस्त स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह वायरस हवा के द्वारा खाँसने, छिकने व संक्रमित व्यकित व्यकित के द्वारा प्रयोग की गई वस्तु एवम उसके सम्पर्क में आने से फैलता है। इसलिए जरूरी है कि खाँसते या छीकते समय बार बार नाक, मुँह को ना छुए तथा रुमाल का प्रयोग करे। यदि बुखार, खासी, गले मे दर्द हो तो तुरंत चिकित्सक से मिले। संक्रमित व्यकित मास्क का प्रयोग करे तथा घर पर आराम करें। यदि घर का कोई व्यकित किसी देश से यात्रा कर के आया हो तो उसे चौदह दिन तक अलग कमरे में रहना चाहिए ताकि उसे यदि संक्रमण हो तो वह अन्य परिजनों को न फैले। इस अवसर पर चमन लाल शर्मा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक व अश्वनी शर्मा स्वास्थ्य शिक्षक उपस्थित रहे।
