लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल के बच्चो ने दिखाया अपना बौद्धिक ज्ञान, सम्मानित
लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल मंजयाट में सिल्वर जोन द्वारा ओलम्पियाड नवम्बर-दिसम्बर 2019 साइंस, गणित व हिंदी विषयों में छठवीं, सातवीं एवं आठवीं कक्षाओं के लिए आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें विज्ञान विषय मे छठवीं कक्षा के मोहित वर्मा, सातवीं कक्षा के वंश ठाकुर और आठवीं कक्षा से भूमिका को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह गणित विषय मे छठवीं कक्षा के आदित्य गुप्ता, हिंदी विषय मे छठवीं कक्षा से ही शिवम शर्मा, हिमांशु ठाकुर, सातवीं कक्षा से स्नेहा तथा आठवीं कक्षा से भूमिका को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। विज्ञान विषय मे छठवीं कक्षा से हिमांशु ठाकुर, और आठवीं कक्षा से दामिनी गुप्ता, गणित विषय मे छठवीं कक्षा से सोमेश भार्गव और हिंदी विषय मे छठवीं कक्षा से कर्निका शर्मा, सातवीं कक्षा से शुभम और आठवीं कक्षा की दामिनी गुप्ता को सिल्वर मेडल से सम्मनित किया गया। इसी तरह विज्ञान विषय मे छठवीं कक्षा के भुवनेश्वर, गणित में छठवीं कक्षा से मोहित वर्मा, हिंदी विषय मे छठवीं कक्षा से हिमांशु कश्यप और सातवीं कक्षा से देव ठाकुर को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने विज्ञान की अध्यापिका कमलेश शर्मा, गणित के अध्यापक मनीष व शिवांक व हिंदी विषय की अध्यापिका रंजना एवं मिनाक्षी को भी बधाई दी।
