परिवहन मंत्री पर टिकी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की आशा
हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच अर्की इकाई की मासिक बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह कुनिहार में इकाई अध्यक्ष बलबीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बृजलाल ठाकुर ने कहा कि 23 फरवरी 2020 को प्रदेश संचालन समिति की बैठक परिवहन मंत्री के आवास पर देर रात संपन्न हुई थी, बैठक में चर्चा के उपरांत परिवहन मंत्री द्वारा निर्णय लिया गया कि दिनांक 24 फरवरी 2020 को प्रातः 11:00 बजे दुबारा सचिवालय में सचिव परिवहन एवं निगम के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। 24 फरवरी को उपरोक्त अधिकारियों व परिवहन सचिव के साथ बैठक हुई, जिसमें परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में दोनों पक्षों की निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी। वर्तमान में निगम से सेवानिवृत्त हुए लगभग 6500 कर्मचारियों की पेंशन से संबंधित पूर्व देन दारिया लगभग 265 करोड बनती है।
1.हिमाचल पथ परिवहन मुख्यालय में माननीय परिवहन मंत्री द्वारा पेंशन संबंधी भुगतान के लिए दैनिक आय का 7% का कोष स्थापित किया है,उसे बढ़ाकर 10% किया जाएगा।
2.जुलाई 2015 से लंबित महंगाई भत्ता जो कि 113% से 140 % तक बकाया है,कि कुल राशी 37 करोड़ एक मुश्त भुगतान करने बारे सहमति।
3.परिवहन में कार्यरत कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्तो को एक साथ दिया जाने पर सहमति बनी।
4.अंतरिम राहत 4% से बढ़ाकर 8% करने पर सहमति।
5.राज्य सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की तर्ज पर 65,70 व 75 वर्ष पूरे करने पर 5,10 व 15%बढ़ोतरी करने पर सहमति बनी।
बैठक को अतिरिक्त महामंत्री हिमाचल प्रदेश भूप चंद अत्तरी द्वारा भी संबोधित किया गया। अपने संबोधन में अत्री ने कहा कि सेवानिवृत्त हजारों कर्मचारियों की निगाहें दिनांक 17 मार्च 2020 को होने वाले निदेशक मंडल की बैठक पर टिकी हुई है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पूर्ण आशा है, कि परिवहन मंत्री बैठक में पूर्व सरकार के कार्यकाल में करोड़ों रुपए का बकाया भुगतान एवं अन्य प्रमुख मांगों पर कोई ऐतिहासिक निर्णय लिया जाएगा। कल्याण मंच इस बैठक के उपरांत आगामी रणनीति के बारे में तुरंत बैठक बुलाएगा। इस बैठक में बृजलाल ठाकुर, भूपचंद अत्तरी, रघुनाथ शर्मा, भवानी, बलबीर चौधरी, देवी चंद, श्यामलाल गर्ग, परमानंद, प्रेमचंद, प्रेम कुमार, ज्ञान, जगदीश गुप्ता, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र राणा,चेतराम, रामलाल, रामचंद्र,सुरेश, पदम शर्मा, प्रेम शर्मा, शंकर, शेर सिंह, प्रेम राज, प्रेम कुमार, जगदीश शर्मा, संतराम, हेमराज, प्रेमदास, टेकचंद, रघुवीर दास आदि सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद रहे।
