स्वास्थ्य शिविर में बताए कोरोना वायरस से बचने के उपाय
ग्राम पंचायत नवगांव में अम्बुजा सीमेंट फॉउण्डेशन दाड़लाघाट की तरफ से स्वस्थ्य सखी सीता देवी द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला मंडल समूहों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बताए गए। शिविर में उन्हें अच्छी प्रकार से हाथ धोने के तरीके व उपाय भी बताए गए। ग्रामीण सभी महिलाओं को कोरोना वायरस के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। स्वस्थ सखी ने महिलाओं को बताया कि कोरोना वायरस से भयभीत होने की कतई आवश्यकता नहीं है बस सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गांव में सभी को जागरूक करें कि वे अच्छे से अपने हाथ धोएं और खांसी या बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाए और बस में सफर करते समय या बाजार में घूमते समय मास्क का उपयोग करें। इस मौके पर पंचायत नवगांव की महिलाओं ने भाग लिया।
