करोना वायरस को लेकर प्रशासन गम्भीर, किए 4 रेस्टहाउस बुक
उपमंडलाधिकारी नागरिक कार्यालय अर्की में एसडीएम अर्की विकास शुक्ला की अध्यक्षता में करोना वायरस को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने क्षेत्र के सभी सामाजिक एवम धार्मिक संगठनों, संस्थाओं एवम आम नागरिकों से अपील की है कि कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संक्रमण के दृष्टिगत किसी भी धार्मिक आयोजन, सामाजिक समारोह, मेले, जागरण व अन्य कार्यक्रम जिसमे लोगो का जमावड़ा हो ऐसे आयोजनों को स्थगित रखने का कोशिश करें एवं स्वयं को भी भीड़ भरे आयोजनों से दूर रखें। कोरोना वायरस से व्यक्तिगत सतर्कता व सावधानी ही श्रेष्ठ बचाव है। एसडीएम शुक्ला ने बताया कि प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए एहतियातन 4 रेस्टहाउस बुक कर दिए गए हैं जिसमें लगभग 19 कमरे हैं ताकि यदि कोई ऐसा मरीज हो तो उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जा सके। उन्होंने बताया कि लोगो को इस वायरस से जागरूक करने के लिए जगह जगह पर होर्डिंग्स लगाए जाएंगे व प्रचार व प्रसार के माध्यम से भी लोगो को इस बारे बताया जाएगा। उन्होंने अड्डा प्रभारी को आदेश दिये कि परिचालकों को जागरूक करें कि बस में बैठी सवारी खाँसने पर रुमाल या टिशू पेपर का इस्तेमाल करे व बसों में सेनिटाइजर व स्प्रे का प्रयोग जरूर करे। उन्होंने अम्बुजा व अल्ट्राटेक ट्रक यूनियनों को एडवाइजरी जारी कर दी है। इसी प्रकार डॉ विवेक ठाकुर ने कोरोना वायरस के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी को खांसी, सांस लेने में दिक्कत व हल्का बुखार हो तो उसे तत्काल ही अपनी जांच निजी स्वास्थ्य केंद्र में करानी चाहिए। इस मौके पर तहसीलदार अर्की सन्त राम शर्मा, बीडीओ कुनिहार विवेक चन्देल, नगर पंचायत अध्यक्ष वीना ठाकुर, व्यापार मंडल के प्रधान अनुज गुप्ता, एसडीओ आईपीएच कुलदीप गुप्ता, एसएचओ अर्की प्यारेलाल, डेंटिस्ट विशाल वर्मा, स्थानीय केमिस्ट, स्थानीय हलवाई व अन्य लोग मौजूद रहे।
