दाड़लाघाट में विकास कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला ने की। बैठक में पंचायत के प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला व उपप्रधान लेखराज चंदेल सहित अन्य पंचायत सदस्यों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दाड़लाघाट में नया बस स्टैंड बनाने हेतु बजट में प्रावधान करने के लिए हार्दिक आभार तथा स्वागत किया है। पंचायत प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला व उपप्रधान लेखराज चंदेल ने कहा कि दाड़ला की जनसंख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है यहां बस स्टैंड का होना नितांत आवश्यक था। मुख्यमंत्री ने लोगों की इस चिर मांग को पूरा किया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि दाड़लाघाट में सीवरेज व्यवस्था को भी सुचारू रूप से चलाया जाना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि दाड़लाघाट अब नए शहर के रूप में उभर रहा है। उन्होंने सरकार से दाड़ला महाविद्यालय के लिए भी शीघ्र से शीघ्र अधिक से अधिक बजट का प्रावधान करने की गुजारिश की क्योंकि दाडलाघाट के छात्रों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ताकि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं निजी भवन से लाभान्वित हो सकें। बैठक में विभिन्न समस्याओं व कार्यों पर चर्चा की गई। इस मौके पंचायत प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला, उपप्रधान लेखराज चंदेल, पंचायत सदस्य नरेंद्र चौधरी, पुष्पेंद्र शर्मा, अरुण गौतम, मदनलाल, रमेश भाटिया, यशपाल, इंदिरा देवी, विमला, कुंता, मीरा, अदिति, कृष्णा, मीना, चंपा पंचायत सचिव धनीराम, पवन शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।
