आर्यन शर्मा को न्यूजीलैंड के होटल में चयन होने पर दी बधाई
बी एल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में बारहवीं कक्षा विज्ञान संकाय में उत्तीर्ण कर चुके छात्र आर्यन शर्मा का न्यूजीलैंड के होटल हिलटन आकलैंड में चयन होने पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की हैI जानकारी देते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने बताया की आर्यन शर्मा मूल रूप से डूमेहर (अर्की) जिला सोलन के रहने वाले हैं और उन्होंने इस विद्यालय से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शैड्स सीएचएम् संसथान सोलन से आतिथ्य प्रबंधन कोर्स कर रहे थेI जिससे उनका चयन न्यूजीलैंड के होटल हिलटन आकलैंड के लिए प्रशिक्षु के तौर पर किया गया हैI प्रशिक्षण के दौरान आर्यन शर्मा को होटल ने मासिक वेतन लगभग डेड लाख एवं भविष्य में नौकरी के साथ न्युक्त किया हैI आर्यन शर्मा ने इस उपलब्धि से विद्यालय का, कुनिहार का, जिला सोलन का, इलाके का और अपने माता-पिता तथा गुरुजनों का नाम रोशन किया हैI विद्यालय अध्यक्ष और विद्यालय मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने आर्यन शर्मा के अभिभावकों माता पुष्पा जो की डूमेहर के एक निजी विद्यालय में कार्यरत हैं और पिता रामेश्वर शर्मा कनिष्ट अभियंता के पद पर बिजली विभाग दाडलाघाट में सेवाएँ दी रहे हैं उन्हें भी आर्यन शर्मा की इस उपलब्धि पर बहुत बधाई दी हैI विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल, उप- प्रधानाचार्य किरण लेखा जोशी, विद्यालय अभिभावक संघ के अध्यक्ष रतन तनवर और विद्यालय के सभी अध्यापकों ने आर्यन शर्मा को इस उपलब्धि पर बहुत बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की हैI विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल ने जानकारी देते हुए बताया की इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुके विद्यालय के अनमोल मोती कृतिका ठाकुर और राहुल मोहिंद्रू भी न्यूज़ीलैंड में कार्यरत हैंI
