कोरोना से लड़ाई में महिला मंडल की पहल
आज पूरे विश्व मे कोरोना वायरस का संक्रमण लोगो को परेशान किए हुए है। इस संक्रमण से बचने के लिए हर देश की सरकार व विभिन्न सामाजिक संस्थाएं लोगो को जागरूक कर रही है। तो वन्ही ग्राम पंचायत कोठी के गाँव नमोल के महिला मण्डल ने भी अपना दायित्व समझा व इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को महिलाओं ने एक बैठक कर इस वायरस से बचने बारे चर्चा की व अपने घर व आसपास साफ सफाई पर ध्यान देने के साथ खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोने, गर्म पानी का सेवन करने सहित अन्य कई सुझाव एक दूसरे से साझा किए तथा प्रण लिया कि अपने गॉंव के सार्वजनिक स्थानों बावड़ी, रास्ते व मंदिरों के आसपास समय समय पर साफ सफाई कर पूरे गांव को स्वच्छ रखेंगे। इस अवसर पर विद्या देवी, चंचल तनवर, रमा तनवर, कांता देवी, अंजली ठाकुर, शांति देवी, आशादेवी, रीता, चिंता देवी, गोदावरी, गीता देवी, निर्मला, अनिता, अमर देई, दयावंती, मीना आदि उपस्तिथ रही।
