कोठी घाटी में बनेगा अटल आदर्श विद्यालय
कुनिहार विकास सभा का सपना साकार होता दिख रहा है, क्योंकि प्रदेश सरकार ने कुनिहार के कोठी घाटी में अटल आदर्श विद्या केंद्र खोलने का आश्वाशन सभा के प्रधान को दिया है। विकास सभा के प्रधान धनी राम तनवर ने मुख्यमंत्री शिकायत कक्ष 1100 नम्बर पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि 50 वर्ष पहले कोठी घाटी में कुनिहार सोलन मार्ग के साथ खसरा नम्बर 418 में 29 बीघा 4 बिश्वा शामलात भूमी जिसकी कीमत कई करोड़ो में है, शिक्षा विभाग के नाम दर्ज है। इस जमीन का विभाग ने आजतक कोई उपयोग नही किया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 25 जनवरी 2019 को पूर्ण राजयत्व दिवस पर कुनिहार में अटल आदर्श विद्यालय खोलने की घोषणा की थी। इस घोषणा के लिए कोठी घाटी में करीब 30 बीघा जमीन उपलब्ध है। इस शिकायत पर सभा के प्रधान को दूरभाष के द्वारा सूचित किया गया है कि आपकी शिकायत पर सरकार ने विचार किया है कि इसी भूमी पर उपरोक्त विद्यालय का निर्माण किया जाए व राजकीय वरिष्ठ बॉयज माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को आदेश दिया है, कि वे सरकार को इस बारे जल्द प्रस्ताव भेजे ताकि अंतिम निर्णय लिया जा सके व इस जमीन पर अटल आदर्श विद्या केंद्र का जल्द निर्माण हो सके।
