कोरोना वायरस के बारे में दी विस्तृत जानकारी
दाड़लाघाट सब तहसील में उपमंडल अधिकारी अर्की से प्राप्त निर्देशों के अनुसार नायब तहसीलदार बसंतलाल राजटा की अध्यक्षता में क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी कर्मचारियों को विश्वभर में फ़ैल रहे कोरोना वायरस के बारे विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि वे क्षेत्र में जाकर सभी लोगों को इस वायरस के बारे डब्ल्यूएचओ, भारत सरकार, हिमाचल सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी से जागरूक करें तथा लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों में न जाने बारे भी सचेत करें। उन्होंने यह भी बताया कि धार्मिक उत्सव, जागरण, भंडारे जहां भीड़ इकट्ठी हो ऐसे स्थानों पर जाने से भी लोग गुरेज करें। उन्होंने कहा लोगों को इस वायरस से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है केवल सावधानी एवं निरंतर सफाई की आवश्यकता है। बैठक में वरिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह, करमचंद क्षेत्रीय कानूनगो, रविदत्त कार्यालय कानूनगो तथा सब तहसील के समस्त पटवारियों ने भाग लिया।
