हेंड सेनिटाइजर व मास्क की उपलब्धता में न हो कमी
कोरोना वायरस तेजी से पूरी दुनिया मे फैल रहा है जिससे प्रशासन भी गम्भीर हो गया है। इसी के अंतर्गत मुख्यालय अर्की में जिला नियंत्रक मिलाप शांडिल व उपमंडलाधिकारी नागरिक अर्की विकास शुक्ला के निर्देशानुसार अर्की की सभी दवाई की दुकानों का निरीक्षण खाद्य एवम आपूर्ति निरीक्षक सुनील गूँटा द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि ( H. P. community and price marking and display order 1977) समुदाय ओर मूल्य बनाने और प्रदर्शन का क्रम बनाने और प्रदर्शन के आदेश 1977 के अंतर्गत सरकार द्वारा हेंड सेनिटाइजर और मास्क को आवश्यक वस्तु की सूची में शामिल कर दिया गया है। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सभी दवाई विक्रेताओं को निर्देश दिए कि उपरोक्त दोनों वस्तुओं की मूल्य सूची अपनी दुकानों में प्रदर्शित करें व इन की उपलब्धता की कमी नही होनी चाहिए।
