बन गया अस्पताल अब किस का इंतजार
दाड़लाघाट ग्राम पंचायत सुधार सभा की महत्वपूर्ण बैठक सुधार सभा के प्रधान एवम ब्लॉक समिति कुनिहार दाड़ला वार्ड के सदस्य जगदीश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि इस बैठक में ग्राम पंचायत दाड़ला से जुड़े लोगों ने सीएचसी अस्तपाल के बारे में आवाज उठाई। वहीं लोगो मे इस बात की भारी नाराजगी है कि अस्तपाल का कार्य पूर्ण हुए एक वर्ष हो रहा है और आज तक इसे शुरू नही किया जा रहा है। गौर रहे कि इस सीएचसी अस्पताल के शुरू होने से दाड़लाघाट ही नही इसके इर्द गिर्द की कई पंचायते भी इसके आने से फायदा पहुंचेगा और हर बीमारी के इलाज व टेस्ट आदि के लिए शिमला या अन्य जगह जाने से भी निजात मिलेगी। आजकल के हालात में भी इस अस्पताल से लोगो को राहत मिल सकती थी अगर यह सुचारू रूप से शुरू हो जाता। बैठक में सदस्यों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि इस सीएचसी अस्पताल के लिए बजट का प्रावधान करे। इस अवसर पर देवी सिंह ठाकुर, सोहन लाल ठाकुर, परस राम, हिरू राम, बद्री दत, हेत राम ठाकुर, बाबू राम, बलदेव, नरपत, रविन्द्र शर्मा, प्रेम लाल ठाकुर, प्रेम वर्मा, प्यारे लाल वर्मा, बंटी ठाकुर, नागु राम, दीपक गजपति, हरि राम, हीरा लाला सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
