घर-घर जाकर किया लोगों को जागरूक
दाड़लाघाट ग्राम पंचायत सुधार सभा के महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि ग्राम सुधार सभा द्वारा अपने अभियान में गांव बागा में विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु एहतियात बरतने बारे लोगों को जागरूक किया। ग्राम सुधार सभा के सदस्यों ने मिलकर लोगों के घर-घर जाकर उन्हें विभिन्न प्रकार की एहतियात अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि दिन में कई बार अपने हाथों को धोएं,अपने हाथों को जहां तक हो सके अधिक वस्तुओं पर न लगाएं क्योंकि कोरोना वायरस हवा में नहीं उड़ता यह वस्तुओं पर से ही संक्रमित होता है लोगों को आइसक्रीम जैसी चीजें न खाने एवं गर्म पानी पीने की सलाह भी दी गई और कहा गया कि गांव की सुरक्षा हेतु कोई भी ग्रामीण अधिक भीड़भाड़ वाली जगह पर न जाए। सभी अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखें और इस जागरूकता के तहत उन्होंने लोगो को बताया कि सबसे पहले साबुन से हाथ धोने के बाद ही खाने पीने की वस्तुओं का इस्तेमाल करें व याद रहे कि साबुन से 95% व सैनिटाइजर 50% सुरक्षा का इजाफा होता है।इस मुहिम में बागा, खाता, सुल्ली, बटेड़, रौडी के लोगों को इस खतरनाक बीमारी पर आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी। इस दौरान गांव में महिलाओं व स्कूल के बच्चों ने भी सभी जगह जाकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर हेतराम ठाकुर, प्रेम लाल ठाकुर, रतिराम शर्मा, लोक राम ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर, बाबूराम शर्मा, महेश शर्मा, नेहा शर्मा, प्रवेश ठाकुर, करण ठाकुर, हरीश वर्मा, जगदीश ठाकुर, रामदत्त ठाकुर, गुलाबा राम शर्मा, श्याम लाल वर्मा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
