परवाणू और सोलन में बरामद हुई हैरोईन
( words)
बुधवार शाम परवाणू पुलिस थाना ने विजय कुमार के कमरे की तलाशी लेने पर कुल 24।20 gm हैरोईन बरामद की। मौके पर उसका दोस्त कपिल भी मौजूद था। छानबीन के बाद विजय कुमार को गिरफ्तार किया गया है और आगामी कार्यावाही अम्ल में लाई जा रही है।
वहीं वीरवार को सोलन पुलिस ने दिशांत ठाकुर नामक एक युवक जिसकी उम्र 20 वर्ष निवासी गांव नाल्टी ,बिलासपुर, जो की ज्वाहर पार्क के साथ PWD कालोनी में एक किराये के कमरे में रहता है, उसके कमरे से 2।34 ग्राम हेरोईन बरामद की गयी है। पुलिस ने उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया और आगामी कार्यावाही अम्ल में लाई जा रही है।
