घरेलू तथा विदेशी पर्यटकों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध के आदेश
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त सोलन केसी चमन ने सोलन जिला की सीमा में घरेलू तथा विदेशी पर्यटकों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोलन तथा पुलिस अधीक्षक बद्दी को उचित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह निर्णय कोराना वायरस, कोविड-19 की रोकथाम के दृष्टिगत लिया गया है।
उपायुक्त द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सोलन जिला की सीमा में आने वाले सभी घरेलू तथा विदेशी पर्यटकों के वाहनों को वापिस भेजा जा रहा है। राज्य के निवासियों को प्रदेश में आने दिया जा रहा है। इसके लिए जिला की सीमा पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए है कि जिला की सीमा पर आने वाले प्रदेशवासियों के लिए एक रजिस्टर रखें। इस रजिस्टर में उनके वाहन का वाहन नंबर, वाहन मालिक का नाम, चालक का नाम व मोबाइल नंबर तथा यात्रा का उद्देश्य एवं गंतव्य स्थल की जानकारी अंकित करें। इन आदेशों पर अमल आरंभ कर दिया गया है।
.
