बिलासपुर युवा कांग्रेस के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत ,कंदरौर पुल की मरम्मत आरम्भ : आशीष ठाकुर
प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस आशीष ठाकुर ने प्रैस को जारी ब्यान में कहा कि आज बिलासपुर युवा कांग्रेस के संघर्ष की बहुत बड़ी जीत हुई है,कंदरौर पुल जो कि एशिया में ऊंचाई की दृष्टि से द्वितीय स्थान पर है उस पुल की जो स्थिति थी वह बहुत ही खस्ता हो रखी थी,बारिश के समय मे पुल तालाब का रूप धारण कर लेता था,उन्होंने कहा कि उस पुल पर कभी भी दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती थी इस पुल की मुरम्मत के लिए युवा कांग्रेस बिलासपुर ने कई बार सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से आवाज बुलंद करने की कोशिश की पर पिछले लगभग 3 महीने से सरकार और प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंग रही थी फिर युवा कांग्रेस को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ा और युवा कांग्रेस बिलासपुर ने हाल ही में एनएचएआई प्रशासन का पुतला दहन किया युवा कांग्रेस के संघर्ष और आक्रामकता को देखते हुए प्रशासन ने पुल की मुरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया,आशीष ठाकुर ने प्रशासन का भी धन्यवाद किया और कहा कि प्रशासन पुल की मुरम्मत के कार्य पर पूरा निरीक्षण रखकर काम करवाये ताकि आने वाले समय मे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े ओर लोगों को आवगमन के लिए उचित सुविधा मुहैया हो सके।
