सात लाख से ज़्यादा का वार्षिक वेतन पाएगा रजत पुंडीर
( words)
शेड्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के छात्र रजत पुंडीर ने एक बार फिर शेड्स के अन्य छात्रों की तरह ही अपनी प्रतिभा का प्रमाण देते हुए, शेड्स कॉलेज सोलन का नाम रोशन किया। कॉलेज का होनहार छात्र सऊदी अरब के सुल्तान के पांच सितारा होटल में चयनित हुआ है। उनका वेतन सात लाख बीस हज़ार वार्षिक पैकेज एवं उनके रहने एवं खाने का प्रबंध भी होटल में किया गया है। छात्र ने इस तरह के करियर के अवसर को प्रदान करने के लिए, शेड्स सी एच एम को धन्यवाद् दिया है। कॉलेज के चेयर पर्सन सुनीता ठाकुर ने छात्र को उसके चयन व उसके मंगल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। उधर छात्र रजत पुंडीर ने इस उपलब्धि का श्रेय शेड्स सी एच एम एवं माता पिता को दिया है।
