होम क्वारंटाइन किए गए दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस स्टेशन अर्की में कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत होम क्वारंटाइन की गई महिला व पुरुष के भागने के कारण जनहित में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार राधा शर्मा बीएमओ अर्की ने विकास शुकला एसडीएम अर्की व पुलिस स्टेशन अर्की को एक शिकायत पत्र दिया जिसमें बताया गया है कि एक दम्पति जो 10 मार्च को इंडोनेशिया से भ्रमण कर भारत आए थे, उन्हें कोविड-19 की सुरक्षा के तहत होम क्वारंटाइन किया गया था। परंतु वे 19 मार्च को जनहित में दिए गए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालन ना कर व बिना सूचना दिए कही चले गए इसलिए कोविड -19 के लिए जारी की गई हिमाचल प्रदेश के द्वारा तय किए गए मानदण्डो के अनुसार जनहित में तुरन्त उचित कार्यवाही की जाए।
इस सन्दर्भ में विकास शुक्ला एसडीएम अर्की ने बताया की शिकायत प्राप्त होते ही U/S 188,271 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है व पुनः क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके अलावा अल्ट्राटेक कम्पनी में हड़ताल कर रहे 14 व्यक्तियों के खिलाफ भी जनहित को देखते हुए आईपीसी की धारा 270,188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
