कोरोना से लड़ने के लिए व्यापर मंडल कुनिहार की अनोखी पहल
जनता कर्फ्यू के समर्थन में रविवार 22 मार्च को कुनिहार बाजार बन्द रहेगा। व्यापार मण्डल कुनिहार के अध्यक्ष सुमित मित्तल ने बताया कि विश्व व्यापी महामारी कोरोना को मात देने के लिए सभी व्यापारी भाइयों व लोगो से अपील की गई है कि हमे केंद्र व राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपने घरों में रहकर सहयोग करना है। सभी के सहयोग से इस महामारी से निजात पाई जा सकती है अगर अभी इस समस्या को गम्भीरता से नही लिया तो आने वाले समय मे यह बीमारी विकराल रूप ले सकती है। उन्होंने बताया कि व्यापार मण्डल द्वारा बाजार के पुराने बस अड्डे पर व्यापारियों व आने जाने वाले लोगो के लिए हाथ धोने को पानी की टँकी व साबुन की व्यवस्था की गई है ताकि जो भी बाजार आए तो साबुन से हाथ धोकर अपना लेनदेन का काम करें। कुनिहार व्यापार मण्डल ने कोरोनो के संक्रमण से लड़ने के लिए हर सम्भव सहयोग का आस्वासन दिया है।
