निर्मला चौहान ने किया कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का धन्यवाद
करसोग चुनाव क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य (बगशाड वार्ड) निर्मला चौहान ने नव गठित प्रदेश काँग्रेस कार्यकारणी में उनकी सचिव पद पर नियुक्ति होने पर राष्टीय काँग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, आनन्द शर्मा, हिमाचल प्रदेश की प्रभारी रजनी पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह, प्रदेश काँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री तथा प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महा सचिव रजनीश कीमटा का हार्दिक धन्यवाद किया। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय काँग्रेस कमेटी व प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सभी दिग्गज नेताओं के प्रति अपना आभार प्रकट किया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान ने उन्हें पार्टी में जो ज़िम्मेवारी दी है वे उसे अपनी पूरी निष्ठा पूर्वक निभाने का भरसक प्रयास करेगी। निर्मला चौहान ने कहा वे पार्टी के सभी बरिष्ठ नेतागण, पार्टी पदाधिकारीगण व सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए पार्टी को संगठित करने में उनका पूरा सहयोग देंगी और विश्वाश व्यक्त किया कि 2022 में होने बाले हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में करसोग विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत हासिल करेगा।
