मास्टर्ज़ खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर करें समाज को जागरूक: तेजस्वी शर्मा
मास्टर्ज़ गेम्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के महासचिव तेजस्वी शर्मा ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए समस्त मास्टर्ज़ गेम्स पदाधिकारियों व ख़िलाड़ितों से अनुरोध किया कि भय व शंशय की इस घड़ी में समाज के सजग प्रहरी बन कर अपने आस पास के आम जनों में व्यक्तिगत तौर पर कोरोना से बचाव के नियमों का प्रचार प्रसार व सावधानियों से अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना से आसानी से बचा जा सकता है बशर्ते आमजन लापरवाही न बरतें। तेजस्वी शर्मा ने साथ ही कहा कि इस वायरल प्रहार से बचने हेतु आम जन सचेत तो है लेकिन भविष्य में एक चिंता और सामने आने वाली है। प्रत्येक व्यक्ति जहां पर अपनी रक्षा हेतु दूसरे व्यक्ति से दूर रह कर एतिहातन हाथ न मिला कर या मास्क पहन कर नियमावली का सही से पालन कर रहा है वहीं दूसरी ओर पिछले करीब 5-6 दिनों से यह भी देखने मे आया है कि प्रत्येक नागरिक समाज के अन्य नागरिकों के प्रति उदासीनता का रवैया अपनाता दिख रहा है और हर व्यक्ति को सन्देह की नजर से देखते हुए सम्पूर्ण सम्बन्धविच्छेद या कन्नी काटता नजर आ रहा है। परिणामस्वरूप आपसी प्यार व भावनात्मक सम्बन्धों के क्षीण होने का खतरा समक्ष नजर आ रहा है जो भविष्य में कहीं हमारी आदत में परिवर्तित न हो जाये और सदियों से चली आ रही भारतीय सामाजिक व भावनात्मक एकता व सहिष्णुता के लिए चिंता का विषय बन कर न उभर आए । उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति से जूझते हुए जहां समस्त देशवासी कोरोना को हराने के लिए कृतसंकल्प हैं वहीं पर भविष्य के सम्बन्धों व एकता को और प्रगाढ़ करने हेतु मित्रों, सगे सम्बन्धियों व हो सके तो जाने अनजाने आप के सन्मुख आये प्रत्येक आम जन को दूर से ही मौखिक या संकेतों से अपनी प्यारी भावनाओं की अभिव्यक्ति में कोई कमी न आने दे और यथासम्भव एक दूसरे का हौसला बढ़ाते रहें। तेजस्वी शर्मा ने मास्टर्ज़ गेम्स से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति से आवाहन किया कि वे इस प्रक्रिया मे सक्रिय भागीदारिता निभाएं व देश हित में अपना योगदान देकर सजग नागरिक का प्रमाण दें।
