देवजात्राओं के आयोजन पर लगी रोक
शिवगण देवता मंदिर सुधार समिति कोटला पुजारिया के अध्यक्ष जयचंद चंदेल, सचिव देवी चंद चंदेल, बजीर प्रेम चंद चंदेल ने कहा कि सभा के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया है कि सभा द्वारा जो देवजात्राओं के आयोजन की तारीखें लोगों को दी गई थी, उन जात्राओं को 21 मार्च से 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है क्योंकि देश प्रदेश में कोरोना वायरस का समूह में फैलने का अंदेशा बना हुआ है। भारत सरकार व प्रदेश सरकार सहित जिलाधीश सोलन उपमंडल अधिकारी नागरिक अर्की द्वारा सूचित किया गया है कि किसी भी प्रकार की बैठक या समूह में कोई भी कार्यक्रम अगले आदेशों तक नहीं किए जाएं जिसके तहत मंदिर सुधार समिति ने इन जात्राओं के आयोजन पर रोक लगा दी है। वहीं शिवगण मंदिर सुधार सभा द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि कमेटी सचिव देवता बजीर लोगों को फोन द्वारा भी सूचित करें तथा जो भी सरकार द्वारा निर्देश दिए जाएंगे उसके अनुरूप अगला जात्रा का निर्णय लिया जाएगा सभी के लिए यह सूचना अति आवश्यक होनी चाहिए कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी को समूह नहीं बनाना चाहिए और न ही किसी कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए।
