सरकार के आदेश न मानने पर होगी सख्त करवाई
दाड़लाघाट पुलिस ने करोना से बचाव के लिए दुकानदारों और ढाबा संचालकों को निर्देश जारी किए है। शुक्रवार को थाना प्रभारी मोती सिंह ने पुलिस टीम के साथ होटलों ढाबों, मंदिरों आदि सभी सार्वजनिक जगहों पर जाकर सभी को जागरूक किया गया और दीवारों पर प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो को चस्पा किया। थाना प्रभारी ने एक प्रेस बयान जारी कर लोगों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि आपके पास होटल या अन्य स्थान में कोई विदेशी मूल का पर्यटक घूमने आता है या कोई व्यक्ति विदेश घूम कर वापीस घर आता है तो उसकी सूचना प्राथमिकता के आधार पर तुरन्त थाना दाडलाघाट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय सोलन से सुरक्षा शाखा को उपलब्ध करवाये तथा होटल सावर्जनिक स्थान में लोगो को एकत्रित ना करे तथा ना ही किसी प्रकार की पार्टी, प्रोग्राम का आयोजन करके भीड को इक्टठा ना करे ताकि कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके उपरोक्त सूचना उपलब्ध ना करवाने की सूरत में आप स्वय जिम्मेवार होगे। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना की जाए आदेशो की पालना ना करने पर उल्लंघना करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
