ट्रक ऑपरेटरो ने की आदेशों की अवहेलना, मामला दर्ज
थाना बागा में एक अभियोग पंजीकृत हुआ है जिसमें दी माँगल ट्रक ऑपरेटर सोसाइटी के ट्रक ऑपरेटर हीरालाल, भगतराम, बबलू, जीतराम, लालमन इत्यादि कई ट्रांसपोर्टर्स द्वारा अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन तथा उपमंडल प्रशासन ने कई बार इन ट्रांसपोर्टर्स को विश्वव्यापी कोरोना वायरस के संक्रमण बारे में सचेत किया। स्थानीय पुलिस द्वारा भी क्षेत्र में जाकर लोगों को एहतियात बरतने हेतु जागरूक किया गया। ट्रांसपोर्टर्स को भी इस संक्रमण से बचने हेतु सार्वजनिक स्थलों पर सामूहिक रुप से एकत्रित होने से मना किया गया लेकिन ट्रांसपोर्टर्स इतने आक्रोशित थे कि उन्होंने अल्ट्राटेक कंपनी के खिलाफ अपने धरना प्रदर्शन जारी रखें। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह जाकर दीवारों पर पोस्टर भी चस्पा किए लेकिन ट्रांसपोर्टर्स ने अपना धरना प्रदर्शन जारी रखा। शनिवार को भी ट्रांसपोर्टर्ज अपनी मांगों के बारे में अल्ट्राटेक कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। प्रशासन के मना करने पर भी कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए व कोर्ट के आदेशों की अवहेलना को मानते हुए इन लोगों पर आईपीसी की धारा 188/270 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई। किसी भी धरना प्रदर्शन पर कोरोना वायरस की वजह से कोर्ट द्वारा रोक लगाई गई है इसके बावजूद भी धरना प्रदर्शन कर रहे ट्रांसपोर्टर्स के खिलाफ उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया है। स्थानीय पुलिस कानूनी कार्यवाही अमल में ला रही है। डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।yhb
