कर्फ्यू के समर्थन में कुनिहार भी पीछे नहीं!
( words)
रविवार को कुनिहार व आसपास के क्षेत्रों मे लोग जनता कर्फ्यू का भरपूर पालन कर कोरोना वायरस की चेन तोड़ने में अपना सहयोग दे रहे हैं। लोग सुबह से ही अपने घरों में दुबक गए हैं। कुनिहार बाजार में रविवार को जँहा भारी भीड़ रहती है, सभी व्यापारियों ने जनता कर्फ्यू का पालन कर होटल, ढाबे, किरयाना व सब्जी की दुकाने भी बंद रखी। पूरे कुनिहार शहर में सन्नाटा छाया हुआ है। जब कुनिहार बाजार का दौरा किया गया वहां एक भी व्यक्ति नही मिला। बसों व अन्य वाहनों की आवाजाही भी बंद रही। सभी निजी व सरकारी बसे बस स्टैंड पर खड़ी रही। सभी लोग इस महामारी के खात्मे के लिए जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए एक जुट नजर आए।
