जनता कर्फ्यू में अर्की ने दिया पूरा साथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना वायरस चेन को तोड़ने के लिए किया गया राष्ट्रव्यापी आह्वान का अर्की उपमंडल में पूर्ण असर देखने को मिला। जनता द्वारा स्वयं जनता कर्फ्यू का पूर्णतः असर अर्की मुख्यालय के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्रो में पूरी तरह कामयाब होता दिखा। क्षेत्र की सड़कों पर कोई भी गाड़ी बस नजर नहीं आई वही चारों तरफ दुकानें बंद दिखाई दी । मुख्यालय व गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ था। सरकारी व प्राइवेट बसें पुर्णत्या बन्द रही। सड़कों पर कोई इक्का दुक्का निजी वाहन ही दिखा। लोगो ने प्रधानमंत्री व मुख्य मंत्री के राष्ट्रीय व प्रदेश की कोरोना वायरस से सुरक्षा आह्वान को कंधे से कंधा मिला कर पूरा किया। इससे साफ ज्ञात होता है कि देशहित के लिए जात पात, राजनीति, धर्म कुछ नही है केवल राष्ट्र धर्म सर्वोच्च है।
