जनता कर्फ्यू के प्रति देखने मिला लोगों का सहयोग
कोरोना वायरस को मात देने को पूरे देश ने जँहा एक जुटता दिखाई है उसी कड़ी में कुनिहार के ग्रामीण क्षेत्रो में भी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू का पूरा समर्थन किया। लोग सुबह से ही अपने घरों में रहे व प्रधानमंत्री के आवाहन पर लोगो ने शाम ठीक 5 बजे अपने घरों की बालकनियों व छतों पर खड़े होकर ताली, थाली, घण्टी व शंख बजाकर अलग अलग ध्वनियां निकाल कर इस मुहिम का हिसा बने। पूरा दिन जनता कर्फ्यू से जँहा क्षेत्र में सन्नाटा पसरा था वन्ही शाम ठीक 5 बजे पूरे क्षेत्र में लोगो ने अपने घरों में कंही ताली, कंही थाली तो कंही घण्टियाँ व शंख बजाकर पूरे क्षेत्र को रोमांचित कर दिया। लगातर 5 से 10 मिनट तक लोगों ने यह ध्वनियां निकाली व फिर से अपने घरों के अंदर जनता कर्फ्यू का समर्थन शुरू कर दिया।
