पुलिस पेंशनर चाँदराम के निधन पर जताया शोक
पुलिस पेंशनर्ज चाँदराम के निधन पर हिप्र पुलिस पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन मुख्यालय कुनिहार के प्रधान धनीराम तनवर, संतराम चन्देल, रूपराम ठाकुर, पतराम पंवर, जगदीश चौहान, केदार सिंह ठाकुर, गुरदयाल चौधरी, मुनीलाल, आशा ठाकुर, पुष्पा सूद, दीपराम ठाकुर, रतीराम शर्मा, लेखराम कायथ आदि पेंशनरों ने शोक व्यक्त किया है। एसोसिएशन के प्रधान धनीराम तनवर ने बताया कि लॉक डाउन के चलते एसोसिएशन की बैठक नही हो पाई। यह बैठक देश के हालात ठीक होने पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अपने साथी सदस्य स्वर्गीय चाँदराम रिटायर हवलदार गम्भरपुल( नालागढ़ ) के कुछ दिनों पहले हुए निधन पर दुख प्रकट किया व उनके परिवार से सवेंदना प्रकट करते हुए परिवार की किसी भी समस्या में साथ होने का आस्वासन दिया है।
