कोरोना से जंग में, एक नज़र पाइनग्रोव की इस अनोखी पहल पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लागू करने की पहल से प्रभावित होकर पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू और धर्मपुर के निर्देशक कैप्टन एजे सिंह व स्कूल स्टाफ भी आगे आए है। सोशल डिस्टेंस कायम रखने के लिए पाइनग्रोव आवासीय विद्यालय के कर्मचारियों और शिक्षकों ने परिसर में ही रहने का दृढ़ संकल्प लिया है। सभी कर्मचारी अप्रैल महीने तक लॉक डाउन करने के लिए तैयार है। वहीं सभी कर्मचारियों को कोई कठिनाई ना पेश आए इस हेतु स्कूल प्रबंधन ने भी व्यापक इंतजाम किए है। प्रत्येक व्यक्ति के मानसिक समाधान और स्वास्थ्य की निगरानी चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाएगी। स्कूल निदेशक कैप्टन ए जे सिंह ने अलगाव में रहने के लिए सहमत सभी कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि परिसर में रहने के लिए मानसिक संकल्प अर्थात ताकत की आवश्यकता होती है। पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर व सुबाथू दोनों परिसरों में कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी इच्छा दृढ़ता व कुशलता से अलगाव में रहने की सहमति व्यक्त की है। स्कूल परिसर में रहने वाले सभी कर्मचारियों ने अनिश्चित समय तक अलगाव में ठहरने के लिए मन बना लिया है। अधिक जानकारी देते हुए कैप्टन ए जे सिंह ने बताया कि कर्मचारियों को उनके वेतन का भुगतान किया जाएगा जबकि इस समय कर्मचारी काम नहीं कर रहे हैं। स्कूल के सभी कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित रहेगी।
