सरकार के आदेशों को मज़ाक समझने वाले समय रहते संभलें!
पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत टायर व जनरल स्टोर की दो दुकानें सरकारी आदेश के बावजूद खुली होने पर दुकान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पहला मामला झरना के पास सडक के दाहिने तरफ एक टायर की दुकान खुली हुई थी और दुकान मालिक ने टायरों को बेचने के उद्देश्य से दुकान के बाहर लगाया था। दुकान में झरना ट्यूब टायर फ्लैप कार अच्छा अससेससोरीज़ लिखा हुआ पाया। दुकान मालिक से नाम पता पुछने पर उसने अपना पता व नाम संजीव कुमार पुत्र हेमचन्द गांव बरायली, डा दाडलाघाट बताया। वही दूसरा मामला दाडला से आगे नजदीक आईटीआई सड़क के बाई तरफ एक दुकान खुली हुई पाई, जिस पर महाजन जनरल स्टोर लिखा था तथा दुकान के बाहर कुरकुरे,
नमकीन लटके हुए थे ओर अन्य सामान भी जैसे बिस्कुट आदी रखे हुए थे व आसपास की सभी दुकाने बन्द थी। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति से उसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम प्रदीप कुमार महाजन पुत्र प्यारेलाल गांव ग्वाह डा दाडलाघाट बताया। उक्त दोनों दुकान मालिकों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एनयूएस की धारा 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ है। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने की है।
