लॉक डाउन न मानने वालों की खिलाफ पुलिस सख्त
कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है, लेकिन कुछ लोग इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। बुधवार को दाड़लाघाट पुलिस ने एक दुकान होटल ढाबा पण्डित बैष्णव भोजनालय के दुकानदार के खिलाफ कारेवाई की गई है। होटल ढाबा के मालिक से पुछने पर अपना नाम घनश्याम पुत्र परसराम शर्मा गांव दाती ब्राहम्णा डा घनागुघाट तह अर्की बताया। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त दुकान मालिक पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए एनयूएस की धारा 188 आईपीसी के तहत मामला दर्ज हुआ है। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने की है।
बुधवार समय 12:15 बजे रात ओझघट में खुफिया सूत्रों से पुलिस को जानकारी मिली कि बेस कॉरपोरेशन लिमिटेड नंगाली में रात के समय कर्मचारियों द्वारा काम किया जा रहा है, जबकि हिमाचल सरकार द्वारा लागू किया गया है। पुलिस ने बेस कॉरपोरेशन लिमिटेड पहुंचकर वहां फैक्ट्री का का गेट खुला पाया और अंदर फैक्ट्री में सभी लाइट जली हुई पाई। वह फैक्ट्री में बैटरियां चार्जिंग पर लगाई हुई पाई गई। मौके पर अंदर फैक्ट्री में फैक्ट्री कर्मचारी काम करते हुए पाए गए। कर्मचारियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि मनमोहन सिंह ने आदेश में फैक्ट्री में काम कर रहे हैं। वर्तमान समय में वायरस के प्रकोप फैला हुआ है जिस वजह से जिला उपायुक्त महोदय हैं दिनांक 24 3 2020 जिला सोलन में कर्फ्यू के आदेश दिए हैं। हिमाचल सरकार द्वारा जारी आदेशों के बावजूद भी बेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की मैनेजमेंट अधिकारी मनमोहन सिंह विनय कुमार प्रोडक्शन मैनेजर ने अपने कर्मचारियों से फैक्ट्री में काम करवाकर महामारी का खतरा पैदा करना, मानव जीवन को खतरे में डालना, राज्य सरकार व उपायुक्त सोलन के आदेश की अवहेलना करना पाया गया। इस संदर्भ में पुलिस थाना सोलन में मामला पंजीकृत किया गया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
बुधवार अर्की में एक मामला दर्ज हुआ है जिसके मुताबिक राकेश सूद और पत्नी मधुबाला सूद 17 मार्च ओमान से लौटे थे और अर्की जिला के निवासी कुलदीप सूद के घर रह रहे थे, उन्हें 21 मार्च से को कोरोना के कारण आइसोलेट रहने को कहा गया था। आइसोलेशन के दौरान परिवार के अन्य सदस्यों से से संपर्क में आने के कारण परिवार के अन्य सदस्यों को भी पृथक रहने का परामर्श लिया गया था। बार-बार हिदायत देने के बावजूद परिवार के सदस्यों ने अपने आप को पृथक नहीं रखा। हिमाचल सरकार द्वारा जारी आदेशों व उपायुक्त के आदेशों के बावजूद उपरोक्त लोगों ने आदेशों की अवहेलना की इस संदर्भ में पुलिस थाना अर्की में उनके खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
