सभी विभागों के कर्मचारी आई कार्ड रखें साथ
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू के प्रति कुनिहार व आसपास के लोग गम्भीरता दिखा रहे है। बुधवार को ज्यादातर लोग अपने घरों में ही रहे। सुबह 8 से 12 बजे तक कुछ लोग जरूरी सब्जी, फल व राशन के लिए घरों से निकले व खरीददारी के बाद वापस घर चले गए। मंगलवार को जँहा लॉक डाउन के दौरान सड़को पर बाइक,स्कूटर व छोटे वाहन चालकों की भीड़ थी तो वन्ही बुधवार को सड़के सुनसान रही। थाना कुनिहार के एस एच ओ जीत सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था व कर्फ्यू का सही पालन करवाने के लिए मोर्चा संभाला हुआ है। पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है कि सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह कड़े कदम उठाए है जिसका हमे पालन करना है ताकि हम व हमारे परिवार सुरक्षित रह सके। एस एच ओ जीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लोग कर्फ्यू का पालन कर रहे है। पुलिस हर आने जाने वालों पर नजर रखे हुए है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि अत्याधिक जरूरत के लिए ही जिला उपायुक्त कार्यालय के आदेशानुसार तय किए गए समय में ही बाजार का रुख करें व कर्फ्यू का पालन करते हुए भीड़ इकठ्ठी न करें। उन्होंने उन सभी विभागों के कर्मचारियों जो बिजली, पानी, स्वास्थ्य आदि अन्य सेवाएं दे रहे है को अपने साथ आई कार्ड रखने की अपील की है ताकि पुलिस आने जाने वालों की सही पहचान कर सके।
