कर्फ्यू में ढील के दौरान खरीदारी करने निकले लोग
( words)
कर्फ्यू के दूसरे दिन अर्की के लोगों को फल, सब्ज़ियां आदि खरीदने हेतु सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय दिया गया। इस दौरान उपमंडल मुख्यालय पर लोग खरीददारी के लिए निकल पड़े। हालांकि प्रशासन द्वारा निजी वाहनों के चलने पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा रखी थी। साथ ही पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद दिखी। एस डी एम विकास शुक्ला ने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने का उचित प्रबंध किया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे डर कर ज्यादा मात्रा में वस्तुएं एकत्रित न करें। अपितु जिस वस्तु की आवश्यकता हो उसे ही खरीदें। उन्होंने लोगों से खरीदारी करते समय सामुदायिक दूरी बना कर रखने की भी अपील की है।
