लॉक डाउन के बावजूद स्वछता का संदेश दे रहे ये सिपाही
हिमाचल सहित पूरे भारतवर्ष में फैले कोरोना संकट की वजह से जहां इक्कीस दिन का लाॅकडाऊन करके लोगों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प कर दी गई है व लोगों को घर के अंदर ही रहने के आदेश दे दिए गए हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लोगों की सेवा में तत्पर है, ये पहले की भांति ही अपनी ड्यूटी निभाकर देश सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। हम बात कर रहे है दाड़लाघाट में घर घर से कूड़ा इकट्ठा करने वाले सफाई कर्मचारियों की जो लोगों को कूड़े कचरे से निजात दे रहे हैं। ये लोग सुबह सुबह आकर सभी के दरवाजों से कूड़ा उठाकर उसका उचित ढंग से निष्पादन कर रहे है व लोगो को एक तरह से स्वच्छता का संदेश दे रहे है। हालांकि ये लोग अपने आप को भी कोरोना से बचने के लिये हाथों में ग्लब्ज और मुंह को मास्क से अच्छे तरीके से ढंके हुए है ताकि समाज सुरक्षा के साथ ये अपनी भी सुरक्षा कर सके, परन्तु सिर्फ इनक़े द्वारा ही यह काम पूरा नही होगा बल्कि क्षेत्र में लोगो को भी खुद जागरूक होना होगा तभी इस कोरोना वायरस संक्रमण ने निपटा जा सकता है।
