सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नज़र आए लोग
दाड़लाघाट में प्रातः कर्फ्यू में छूट मिलते ही लोगों की भीड़ राशन की दुकानों पर एकत्रित हो गई, लेकिन कोरोना वायरस का खौफ लोगों में इतना दिखाई दे रहा था कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए। पुलिस ने जिन दुकानों पर अधिक भीड़ इकट्ठी होती दिखी, उन दुकानों पर 1 मीटर की दूरी पर रंगीन गोले उकेर दिए। लोगों को उन गोलों में ही खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करने को कहा। लोगों ने भी प्रशासन की बात को मानते हुए बखूबी नियमों का पालन किया। लोग तब तक अपने गोले में खड़े रहे जब तक उनसे अगले वाले व्यक्ति ने गोला नहीं छोड़ा। पुलिस प्रशासन ने करयाना, सब्जी तथा दवाईयों की दुकानों पर इसी प्रकार की डिस्पेंसिंग दूरी बनाने हेतु लोगों को प्रेरित किया। इस व्यवस्था से दुकानदारों ने भी काफी राहत महसूस की। उचित दुकान की व्यवस्था देखने वाले सुरेंद्र शुक्ला ने कहा की इस व्यवस्था से सामान देने में काफी आसानी रही और ग्राहकों को जल्दी निपटाया गया।
