किसानों में ख़ुशी की लहर, जाने वजह
प्रदेश सहित उपमंडल में हो रही बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। वीरवार रात से रुक रुक कर हो रही बारिश फसलों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। वहीँ इस बार पशुओं के लिए हरे चारे में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। लोगों का कहना है कि मौसम ने जहाँ अपना करवट बदला है, वहीँ किसानों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है। स्थानीय लोग बाबूराम, कृष्ण चन्द, परमानंद, बालक राम, कामेश्वर शर्मा, जमना देवी, आशा, कौशल्या, सत्या, रामेश्वरी का कहना है किसानों द्वारा खेतों में लगाई गई फसल गेंहू, सरसो व तारामीरा के लिए यह बारिश फायदेमंद है। वहीँ गोभी, फूलगोभी, लहसुन, प्याज, आलू, मूली, शलगम सहित अन्य सब्जियों के लिए भी यह बारिश वरदान बनी है। लोगों ने कहा कि इस बार गर्मियों में पानी की किल्लत से पूरी निजात मिलेगी। गौरतलब है कि इन दिनों लोगों को हरे चारे की समस्या से जूझना पड़ता था जिसके लिए यह बारिश काफी उपयोगी मानी जा रही है।
