खाखी केवल अनुशासन नहीं इन्सानियत भी सिखाती है
इस समय पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन है जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन्ही दिक्कतों को लेकर कुछ संस्थाएं व समाजसेवक अब लोगों की सहायता के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाने लगे है। उपमंडल के दाड़लाघाट पुलिस थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल कमला वर्मा जब गश्त के दौरान दाड़लाघाट में ट्रक यार्ड में थी तो वहाँ खड़े 6 ट्रकों में जम्मू कश्मीर के ट्रक ड्राइवर कर्फ़्यू के चलते काफी परेशान थे जिसको देखते हुए कमला वर्मा ने उन्हें 10 दिन का राशन उपलब्ध करवाया है। वहीं छामला के नजदीक 16 सालों से किराये के कमरे में रह रही नेपाली मूल की महिला जिसके दो बच्चे है और पति की मृत्यु होने के बाद इसके ऊपर भी दिहाड़ी न लगने से संकटो का पहाड़ था, इस मौके पर भी हेड कांस्टेबल कमला वर्मा ने उसे खाने पीने की वस्तुएं उपलब्ध करवाई है। कमला वर्मा ने कहा कि इस मुश्किल समय में सभी लोगों को जरूरतमंद की सहायता के लिए आगे आना चाहिए ताकि लोगों की दिक्कतों को दूर किया जा सके।
