दयनीय हालत में जी रहे बहरी प्रदेशो से आए ट्रक ड्राइवर
कोरोना वायरस के चलते देश व प्रदेश में लगे 22 मार्च के कर्फ्यू के बाद लोगों की जिंदगी मानो ठहर सी गई है। जो जहां है उसी स्थिति में मजबूर होकर कहो, या प्रशाशन या पुलिस की मार से बचना कहो या फिर कोरोना का ख़ौफ़ कहो, जहां का तहां दुबका पड़ा है। बस लोगों को तो आदेश आ गया कि जो जहां है, वही रहे, परन्तु क्या प्रशासन इनकी बुनियादी या रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध करवा रहा है। ऐसा अभी कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा है, जो लोग 1500 किलोमीटर दूर से यहां कमाने आए थे खासकर ट्रक ड्राइवर उनका हाल देखकर तो लग रहा है कि उनकी स्थिति सबसे दयनीय है बात हो रही है। अर्की के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र दाड़लाघाट की अम्बुजा सीमेंट कम्पनी में ट्रक यार्ड में लगे ट्रक में फंसे कई चालक अपनी व्यथा सुनाते हुए दीखे। ये दाड़लाघाट में स्थित उप तहसील में नायब तहसीलदार के पास अपनी व्यथा लेकर गए थे ताकि इन्हें घर जाने का पास मिल जाए परन्तु यहां का प्रशाशन भी ऊपरी आदेश के चलते पास देने हेतु मुकर गया। चालकों का कहना है कि क्षेत्र में होटल, ढाबे बन्द होने से उनको भोजन की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है। उन्हें लग रहा है कि कोरोना वायरस से पहले तो वे भूख से मर जाएंगे क्योंकि गाड़ी में ये स्टोव या गैस चला नही सकते अगर कहीं से रोटी का जुगाड़ हो भी जाता है तो पानी की समस्या व शौच व स्नान की समस्या फिर सामने आकर मुंह बया करके खड़ी हो जाती है। यहां ट्रक यार्ड में इतनी फेसिलिटी नहीं है कि हम यहां किसी भी एक समस्या से छुटकारा पा सके। गौर रहे कि ट्रक यार्ड में सिर्फ ट्रक खड़े करने लायक ही जगह है, जहां पर चालको को सिर्फ आराम करने तक मात्र एक कमरा है जिसमे भी भारी गन्दगी का आलम है। वहीं पास होटल, ढाबे भी बन्द है व चालकों के पास इतना धन भी नहीं है कि वे अपना गुजारा कर सके। हालांकि वो सब तहसील में नायब तहसीलदार के पास भी अपना दुखड़ा लेकर गए थे, परन्तु वहां से भी उन्हें कोई उचित हल मिलता नही दिखा। चालकों ने आग्रह भी किया कि बेशक उन्हें कर्फ्यु पास भी न दिया जाए परन्तु रहने के लिये एक छत व खाना खाने के लिये 2 निवाले ही दे दिए जाएं, ताकि वो इस कठिन घड़ी में अपनी जिंदगी की जदोजहद में भरपेट तो सो सके।
जब इस बारे सब तहसील दाड़लाघाट के नायब तहसीलदार बसंत लाल राजटा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि राशन, सब्जी, दवाइयों की सप्लाई के लिए पास दिया जा रहा है, परन्तु कुछ चालकों को भी पास दे दिया गया है। परन्तु जितने भी ट्रक ऑपरेटर्स के चालक हैं उनके लिए यहाँ खाने का इंतजाम हो जायेगा, बाकी ऊपर से आए आदेश के अनुरूप ही हम कार्य कर रहे हैं।
