गरीब मज़दूरों को राशन किट बांटेगी ये संस्था
कोरोनो वायरस के चलते कर्फ्यू के कारण कुनिहार क्षेत्र में कोई व्यक्ति भूखा न रहे इसका बीड़ा शिव ताण्डव गुफा विकास समिति कुनिहार व शम्भू परिवार के सदस्यों ने उठा लिया है। गुफा समिति के अध्यक्ष रामरतन तनवर, सचिव गोपाल कृष्ण शर्मा, उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर, राज झाँझी, चमन लाल मल्होत्रा सहित अन्य सदस्यों ने सोशल डिस्टेंस रखते हुए दूरभाष पर सहमति बनाते हुए निर्णय लिया कि कोरोना वायरस की वजह से लगे कर्फ्यू के कारण कुनिहार जनपद या बाहर से यंहा रुका हुआ कोई गरीब मजदूर भूखा नही रहना चाहिए। समिति व शम्भू परिवार के सदस्य ऐसे लोगों तक पहुंचकर प्रसासन के सहयोग से अपनी ओर से राशन की किट बाँटगी। समिति व शम्भू परिवार ने क्षेत्र वासियों से अपील की है ऐसे कोई लोग उनके आसपास हो तो जरूर समिति से सम्पर्क करें। साथ ही अगर कोई व्यक्ति इस मुहिम में अपना सहयोग करना चाहता हो तो समिति के प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष से 98053 50519, 94180 48772 व 98162 71806 नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते हैं।
