मुनाफे से अधिक वसूलने वालो के खिलाफ मैदान में उतरा प्रशासन
दाड़लाघाट में आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर मुनाफे से अधिक वसूली को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। नायब तहसीलदार ने दाड़लाघाट बाजार का निरीक्षण कर दुकानदारों से रेट लिस्ट चस्पा करने को कहा है। रविवार को नायब तहसीलदार बसन्त लाल राजटा और ऑफिस कानूनगो रविदत्त के नेतृत्व में दाड़लाघाट की कई दुकानों का निरीक्षण किया गया। नायब तहसीलदार बसन्त लाल राजटा ने बताया कि संक्रमित बीमारी कोरोना वायरस के दौरान कफ्यू में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से है तथा कहीं से भी राशन व सब्जी विक्रेताओं से अधिक वसूली का मामला सामने नही आया है। उन्होंने बताया कि उप तहसील दाड़लाघाट के तहत स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट के भवन में 5 कमरे आरक्षित कर कफर्यू के दौरान जरूरत मंद प्रवासियों के ठहराव व खाने-पीने की व्यवस्था स्थानीय समाजिक संस्थाओं की सहायता से शुरू कर दी गई है। इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस से संक्रमित कोई भी मामला सामने नही आया है।
