अर्की में फैली अफवाह गलत, एसडीएम ने की बात साफ़!
वर्तमान में ऐसी अफवाहें फ़ैल रही है की जो प्रवासी व बाहरी लोग या मजदूर अर्की क्षेत्र में रह रहे हैं उन्हें घरों तक छोड़ने के लिए बसे जा रही है। जबकि अभी तक प्रशासन या सरकार द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है तथा जो बाहरी मजदूर या प्रवासी लोग जहां वर्तमान में रह रहा है उसे वहीं रहने के लिए आदेश दिए गए हैं तथा कर्फ्यू के मध्य नजर राशन इत्यादि खरीद करने के सिवाय किसी को भी कहीं अन्य जाने की अनुमति नहीं है l
एसडीएम विकास शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी भी प्रवासी को किसी भी तरह की समस्या पेश आ रही है तो उन्हें प्रशासन की तरफ से अर्की व कुनिहार में क्वांरटाईन की व्यवस्था किया जाएगा। इसलिए उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह है किया है कि वे अपनी-अपनी पंचायतों में रह रहे ऐसे सभी प्रवासी मजदूरों तक यह सूचना अवश्य पहुंचाएं कि बाहरी लोग या प्रवासी मजदूर अपने अपने ठिकानों पर ही रहे तथा किसी के बहकावे या अफवाह में ना आए। उन्हें यह भी भरोसा दिलाएं की प्रशासन व सरकार द्वारा उनकी हर संभव मदद की जाएगीl कोरोना महामारी के कारण ऐसे प्रवासी मजदूरों वह बाहरी लोगों का हिमाचल से बाहर अपने घरों राज्यों को जाना उनके तथा उनके परिवार व आस पड़ोस के लिए खतरनाक हो सकता है l हिमाचल प्रदेश में करोना वायरस का प्रकोप ना हो इसके लिए सरकार ने प्रभावी इंतजाम कर रखे हैं इसीलिए हिमाचल प्रदेश अभी तक सुरक्षित रह पाया है। अर्की थाना क्षेत्र में रह रहे प्रवासी मजदूर या बाहरी लोग अपने-अपने घरों मे ही रहे।
