सीमेंट उद्योग प्रबंधन से की अपील, अर्की के प्रवासी मज़दूरों की ले सुध
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संजय अवस्थी ने प्रेस के नाम जारी ब्यान में कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे कर्फ्यू व लॉकडाउन के कारण सबसे अधिक परेशानी उन प्रवासी मजदूरों को हुई है जो खासतौर पर अर्की विधानसभा क्षेत्र में स्थापित दो सीमेंट उद्योग में कार्यरत प्रवासी मजदूरों, आउटसोर्स पर ठेकेदार के माध्यम से उद्योग में काम कर रहे हैं तथा ट्रांसपोर्टर सहित ट्रक ड्राइवर व अन्य स्टाफ जो सीमेंट ढूलाई व क्लिंकर की ढूलाई में लगा है। ये सभी अत्यधिक प्रभावित हुए हैं। संजय अवस्थी ने सीमेंट उद्योग प्रबंधन से अपील की कि वे इन लोगों को उचित जानकारी हासिल कर इन्हें सहायता प्रदान करें। उनकी स्वास्थ्य जांच कर इन्हें राशन व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाएं। वहीं उन्होंने जिला प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि अर्की क्षेत्र व जिले के अन्य भागों से बहुत से युवा रोजगार के उद्देश्य से बद्दी, नालागढ़ आदि स्थानों में उद्योगों में कार्यरत है। कर्फ्यू की वजह से उद्योगों के बंद होने के कारण वे अपने घर नहीं आ सके हैं, ऐसे लोगों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन तुरंत करें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायत प्रधानों व सचिव के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को राशन, मास्क व सेनीटाइजर देने की घोषणा की है, लेकिन पंचायतों को ये सब सामान अभी तक उपलब्ध नहीं करवाया है, इसकी व्यवस्था भी सरकार तुरंत करें।
