दुकानों पर लगा लोगों का जमावड़ा, बनाए राखी उच्चित दूरी
अर्की, दाड़लाघाट, भराड़ीघाट, शालाघाट, पिपलुघाट सहित अन्य स्थानों में सुबह कर्फ़्यू के दौरान कुछ घण्टों की रियासत मिलने के बाद लोग राहत की सांस ले रहे है। सोमवार को भी दुकानें खुलते ही दवाइयां, राशन, सब्जियां व फलों की दुकानों पर लोगों ने उचित दूरी बनाकर सामान की खरीददारी की। वहीँ कोरोना वायरस को देखते हुए लोग मास्क लगाते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही अब लोगों ने परिवार के एक ही सदस्य को खरीददारी करने के लिए दुकानों पर पहुंचना शुरू किया है। इसी के साथ दुकानों पर भी उचित दूरी बनाए रखने को लेकर दुकानदार भी सूचना को लगाकर सामाजिक दूरी बनाकर रखने की लोगों से अपील कर रहे है, वहीँ लोग इसका बखूबी पालन करते हुए नजर आ रहे है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा गश्त के दौरान लोगों की गाड़ियां चैक की जा रही है। वहीँ बेवजह घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही है। एसडीएम अर्की विकास शुक्ला ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर को लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन लोगों की समस्याओं को दूर करने को लेकर प्रयासरत है। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर रखने व प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है।
